Swordigo क्या है ये आप सब ज़रूर जानना चाहते होंगे | तो आज के इस पोस्ट हम आपको बताएँगे की swordigo क्या होता है जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए |
basicly swordigo एक गेम है जिसे touchfoo नामक company द्वारा बनाया गया है | ये एक adventure गेम है जिसमे एक योद्धा megablade नाम की तलवार के चार हिस्सो को ढूँढने के लिए adventure करता है |
जब ये योद्धा megablade नाम की ये तलवार हासिल कर लेता है तो ये गेम के अंतिम हिस्से की ओर चला जाता है जहां इसे खतरनाक दुश्मनों का सामना करना पड़ता है |
इस गेम मे आने वाले दुश्मनों को BOSS कहते है जैसे की Bwah Bwah! एक खतरनाक BOSS है जो megablade के पहले हिस्से की रक्षा करता है ये योद्धा इस BOSS को मारकर megablade का पहला हिस्सा प्राप्त कर लेता है |
इस योद्धा के पास कुछ हथियार भी होते है जैसे Magic इसमे योद्धा के पास चार तरह के मैजिक होते है और योद्धा के पास एक तलवार भी होती है |

2 Comments
Good Post
ReplyDeleteGod Information bro
ReplyDelete