Turgut(Noorgul) Alp kon tha-तुरगुत(नूरगुल) आल्प कौन था

 

Turgut(Noorgul) Alp kon tha

Turgut(Noorgul) Alp kon tha? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस time एक web series का नशा पूरी दुनिया में सर चढ़कर बोल रहा है उस web series का नाम है Ertughrul Gazi हम सभी जानते हैं खासतौर से hindustan और paakistaan में यह बहुत ज्यादा देखा जा रहा है

इसमें एक किरदार है जिस किरदार का नाम है Turgut Alp जिसे उर्दू history noorgul के नाम से भी जानती है |

तो आज की इस post में हम उसी Turgut Alp की real life पर बात करने वाले हैं यानि हम आपको बताएंगे कि आखिर real life में और असली History में Turgut(Noorgul) Alp kon tha उनकी कैसी life गुजरी और इस serial में उनके बारे में जो दिखाया गया है उसमें कितनी सच्चाई है |

Turgut(Noorgul) Alp kon tha

Turgut(Noorgul) Alp ertughrul gazi के वफादार और सच्चे दोस्त थे और उनको सल्तनते उस्मानिया(Ottoman Empire) के बुनयादी लोगो मे गिना जाता है |

ertughrul की death के बाद ये उनके के बेटे यानि Osman Gazi के वफादार रहे और उनके मातहत काम किया

उसके बाद जब उस्मान गाजी(Osman Gazi) भी मर गए तो उनके बेटे यानी ertughrul gazi के पोते के दौर में भी इन्होंने अपना काम अंजाम दिया

क्यूंकी इनहोने 125 साल की लंबी उम्र पायी थी और आखिर तक मैदाने जंग में लड़ते रहे और शहीद हुए

Ertughrul Gazi Serial hindi मे कैसे देखें

Turgut(Noorgul) Alp की बीवी और माँ बाप

बचपन मे ही उनके माँ बाप को उनकी नजरों के सामने मंगोलों ने शहीद कर दिया था और फिर बाद में उनकी wife को भी मंगोलों के जरिए से जिंदा जला दिया गया था |

इसी वजह से उनकी parvarish ertughrul gazi की माँ हाईमा खानम ने की थी और वो ertughrul gazi के बचपन के दोस्त थे उन्हीं के साथ उन्होंने parvarish पाई थी

Turgut(Noorgul) Alp के हथियार(hathiyaar)

उनका जो हथियार था वह उनका popular कुल्हाड़ा था और वह history के पहले एसे कमांडर थे और इस्लामी history के पहले ऐसे जाँबाज थे जिन्होंने तीर और तलवार को छोड़कर अपना हथियार कुल्हाड़े को बनाया |

तुर्क दुनिया का ये अज़ीम योद्धा जब या अल्लाह कह कर अपने हथियार यानि अपने कुल्हाड़े को घुमाया करता था तो इसके सामने आने वाले सारे दुश्मन हार जाते थे

उनके कुल्हाड़े की खास बात यह है की उसकी length 92 cm है और उसका weight 1 kg 650 gram है अगर history की बात करे तो अब तक का सबसे Powerfull कुल्हाड़ा उनही के पास था |

Swordigo kya hai

Turgut(Noorgul) Alp की death कैसे हुई

ये एसे सिपाही थे जो पूरी ज़िंदगी इस कुल्हाड़े से लड़ते रहे और उसके बाद 1325 मे दुश्मनों के खिलाफ लड़ते हुए 125 साल की age मे शहीद हो गए |

आपको जानकर हैरानी होगी की इनहोने सबसे लंबे time तक जंग के मैदान में जिहाद किया है उन्होंने 125 साल की age पाई थी और पूरी की पूरी age जिहाद मे गुजारी

यही वजह है कि इस्लामी इतिहास में सबसे लंबे वक्त तक जंग करने का record इनहि के नाम है

इनका hathiyaar इनका अज़ीम कुल्हाड़ा था जो आज भी इस दुनिया मे मोजूद है और उसे Turk के musium में रखा हुआ है और उसकी शान को बढ़ा रहा है

बहुत ज्यादा तादाद में लोग उस उस कुल्हाड़े को देखने के लिए आज भी वहां पर जाते हैं और जाहिर है कि इस serial के आने के बाद जब आम लोगो ने भी उन को पहचाना है तो उनके देखने के लिए और ज्यादा लोगों की line लगने लगी है

इन का मकबरा turgut alp गाँव turkey मे मोजूद है

I hope की अब आपको समझ आ गया होगा की Turgut(Noorgul) Alp kon tha ?

 

Post a Comment

1 Comments

  1. जी समझ गया ब्लड मेरा उबाल खाता है अपने हिस्ट्री को बढ़ कर, सुकुरिया

    ReplyDelete